*झांसी*
*दर्जनों अपराधिक मामले और आजीवन सजा होने के बाद भी बन गया प्रत्याशी, निर्वाचन अधिकारी से की कार्यवाही की मांग।*
सरकार का आदेश है। कि अगर किसी को न्यायालय द्वारा सजा सुना दी जाती है तो वह कभी भी किसी पद के लिए उम्मीदवार नहीं बन सकता है। लेकिन झांसी में एक व्यक्ति द्वारा आरोप लगाया गया है कि सहकारी समिति के चुनाव में दर्जनों अपराधिक मामले सहित सजायाफ्ता व्यक्ति प्रत्याशी बन गया है। जिसकी पीड़ित द्वारा निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई। जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भिटोरा निवासी करन सिंह पुत्र सीताराम ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हाल ही में संपन्न होने जा रहे सहकारी समिति के चुनाव में बंगरा ब्लॉक के सकरार सहकारी समिति मैं हो रही चुनाव प्रक्रिया में उसने भी आवेदन किया था। पीड़ित द्वारा आरोप लगाया गया है कि सत्ता के दबाव के चलते उसका आवेदन निरस्त कर दिया गया। और जिस व्यक्ति पर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है तथा न्यायालय द्वारा जिसे सजा सुना दी गई है। उसको उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जिसकी पीड़ित ने निर्वाचन अधिकारी सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।