झांसी के टोड़ीफ़तेहपुर नगर के मुहल्ला नजरगंज एक गाय द्वारा छोटे एवं बड़े लोगो का दौड़ दौड़ कर मारने से काफी लोग चोटिल हो गये है गाय के मारने का ख़ौफ़ लोगो मे इतना व्याप्त हो गया कि अपने घरों से बाहर निकलना तक बन्द कर दिया था एवं मासूम बच्चे को भी बाहर नही निकलने दिया गया।
जिसकी सूचना लोगो द्वारा नगर पंचायत को दी गई नगर पंचायत द्वारा सफाई कर्मचारियों को गाय पकड़ने के लिये भेजा सफाई कर्मचारियों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद देर शाम तक मारने बाली गाय को पकड़ा जा सका गाय के पकड़े जाने पर लोगो ने राहत की सांस ली।
सफाई कर्मचारी गाय को नगर पंचायत के ट्रेक्टर से कान्हा गोशाला ले गये।गाय के अचानक लोगो को दौड़ दौड़कर मारे जाने का सही कारण पता नही लग सका जो चिकित्सीय परीक्षण किये जाने के उपरांत ही चल सकेगा।