मऊरानीपुर,
मऊरानीपुर में के एस एकेडमी ऑफ एजुकेशन मऊरानीपुर में आज मेधावी छात्र छात्राओं को निशुल्क मोबाइल और टेबलेट वितरित किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गिरी रहे। जहां उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग की सरकार है। ओर छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा और बेहतर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल का सही उपयोग करके अपना भविष्य बनाने के लिए निशुल्क मोबाइल वितरित किए जा रहे हैं। वही मोबाइल पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी की मुस्कान देखने को मिली।इस मौके पर इंद्रेश सिंह,अनुज मिश्रा,हरदयाल कुशवाहा,राहुल पाठक,सुधांशु अवस्थी,रोहित सोनी,अंकुर अग्रवाल,प्रणव द्विवेदी,के अलावा विद्यालय के मेनेजर कुंदन सिंह चौहान,संध्या नगरिया,राजेंद्र सिंह चौहान ,कुणाल चौहान,सहित अन्य शिक्षक आदि मौजूद रहे।