बबीना में किया गया वृक्षारोपण।

Jhansi

0
371

बबीना में वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत, बबीना रेंज वन प्रभाग झाँसी के तत्वाधान से सुकवां दुकवां रोड पर ठाकुर बाबा मंदिर के पास में पौध वितरण एवम पोधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर राजीव सिंह पारीछा बबीना विधायक, एवं जगत सिंह राजपूत जिला महामंत्री, मनोज श्रीवास अध्यक्ष बीजेपी बबीना, बलवीर प्रधान मानपुर एवं नयाखेड़ा ग्राम के ग्रामवासियों के साथ साथ वन कर्मियों द्वारा भाग लिया गया। वहां उपस्थित सभी लोगो को पर्यावरण की रक्षा के साथ साथ प्रत्येक को एक-एक पौधा लगाने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर श्री आर.के. गुप्ता क्षेत्रीय वन अधिकारी, सतीश चंद्र उप-क्षेत्रीय वन अधिकारी, विनोद कुमार श्रीवास्तव वन दरोगा, पवन कुमार वन रक्षक , दीपक राजपूत, हरि सिंह, सरमन कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY