*झांसी*
झांसी में बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन का खेल जारी बना हुआ है। जहां बालू माफियाओं द्वारा प्रशाशन की आंख में धूल झोंककर अवैध खनन किया जा रहा है । वही खनन की शिकायत पर पहुंचीं टीम को सिर्फ एक ट्रैक्टर ही अवैध खनन करता हुआ मिल पाया। बाकी प्रशाशन को आता देख भाग खड़े हुए।
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खकौरा घाट पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा का फायदा उठाकर बालू माफिया। भारी मशीनों से अवेध खनन कर रहे है। जिसकी सूचना मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी इंद्रकांत द्विवेदी को हुई। जिस पर देर रात्रि उपजिलाधिकारी द्वारा देवरी चौकी प्रभारी हिमाशू श्रीवास्तव के साथ खकौरा घाट पहुंचें। जहां खनन माफियाओ के मुखवीर द्वारा बालू माफियाओं को सूचना दे दी। जिसके बाद सभी उत्तर प्रदेश की सीमा से भागकर मध्य प्रदेश की सीमा में जा पहुंचें। लेकिन इसी दौरान टीम को बालू का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर पकड़ लिया गया गया। जिसे हिरासत में लेकर चौकी प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया। जिसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। वही मध्य प्रदेश सीमा का फायदा उठाकर खनन माफियाओ ने एक बार फिर प्रशाशन को चकमा दे दिया है।। वही सीमा की वजह से प्रशाशन अवैध खनन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।