झांसी के थाना टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र के ग्राम इटटोरा निवासी अनिल कुमार बशिष्ठ एडवोकेट द्वारा थानाध्यक्ष को दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया गया कि खेत मे बोई गई अरकल मटर में खाद पानी देकर गुरसरांय आ गया था।
एक जनवरी को जब ग्राम इटटोरा खेत पर पहुँचा तो देखा कि लगभग तीन बीघा खेत की अरकल मटर को फली समेत समूची मटर की फसल को चोर उखाड़कर ले गये। जिसकी सूचना 112 पर भी दी गई। डायल112 द्वारा खेत पर जाकर जाँच की गई।
किसान द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किये जाने की मांग की गई है।