*झांसी*
*11000 की विद्युत लाइन के टूटने से गरीब किसान की गेहूं की फसल जलकर राख*
एक तरफ जहां बुंदेलखंड का किसान प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है। जिसके चलते कही बारिश तो कही ओला वृष्टि से किसान की फसल बरबाद हो रही है। जिससे किसान भुखमरी की कगार पर आ चुका है। तो वही किसान के खेत से निकली हाई टेंशन लाइन का तार टूटने से किसान की लाखो की फसल जलकर राख हो गई।।मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कंजा से सामने आया है।
झांसी के मऊरानीपुर तहसील के ग्राम कंजा चितावत निवासी बृजनंदन ढीमर की कंजा मौजे में स्थित लगभग साढ़े तीन बीघा की गेहूं की फसल 11000 का बिजली का तार टूटने से जलकर राख हो गई है। मौके पर तहसील प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा । किसान के ऊपर साठ हजार का केसीसी का कर्जा है । सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार एवं किसान सेवक शेखर राज बड़ौनिया किसान के खेत में पहुंचकर किसान के परिजनों को ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद की बात कही।
परिहार ने कहा किसान महंगी लागत लगाकर हाड़ तोड़ मेहनत करके खेतों में गेहूं की फसल बोई थी 4 महीने अन्ना जानवरों से रखवाली की थी और जब फसल कट गई थी फिर उसी समय 11,000 केबी की निकली लाइन से तार टूट गई जो उसके खेत में गिरी आग लग गई आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई फायर बिग्रेड मौके पर देर से पहुंचा तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गई थी परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए शासन प्रशासन से मांग की है 72 घंटे में जली हुई फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों एवं विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा।