अंकित जायसवाल ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ ड्राईवर संघ की हड़ताल के कारण जिले में आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ठाकुर रघुलक्ष्मी पंप निवाड़ी और बुंदेलखंड पेट्रोल पंप पृथ्वीपुर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पंप प्रबंधक को निर्बाध पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति बनाये रखने और उपभोक्ताओं को समय पर निर्धारित रेट में पेट्रोल, डीजल देने के निर्देश दिये गये।इस दौरान उन्होंने समस्त पेट्रोल पंप संचालकों एवं गैस डीलर्स को शासन के निर्देशानुसार न्यूनतम आवश्यक स्टॉक रखने के लिये कहा।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री दिनेश शुक्ला, डीएसओ सरिता अग्रवाल रक्षित निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।