ब्यूरोचीफ – रवि परिहार
बिना राजस्व अधिकारी के बालू का ट्रैक्टर पकड़ने गए सिपाहियो से हुई झड़प,
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने अवेध बालू का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा। जिसे हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। जहां उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
उक्त कार्यवाही के दौरान बालू माफियाओं और उनकी महिलाओं द्वारा थाने के सिपाहियो से झड़प भी हो गई। वही बालू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाने का प्रयास करने की नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बता दे की मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में तैनात दो सिपाहियो द्वारा सूचना पर नवादा बालू घाट पर पहुंचे। जहां अवैध बालू का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया गया। जिसके बाद कुछ लोग एक राय होकर आए और ट्रैक्टर को पुलिस से छुड़ा कर ले जाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान कुछ महिलाओं द्वारा भी पुलिस का विरोध किया गया।। काफी मशक्कत के बाद बालू से भरे ट्रैक्टर को कोतवाली लाया गया। जहां कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
वही सूत्र बताते है की थाने में तैनात सिपाहियो (कारखास) द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर से सिस्टम बनाने के चक्कर में बालू के घाट पर गए हुए थे। लेकिन बात नही बनी तो बिना किसी राजस्व अधिकारी के ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद बालू माफियाओं की पुलिस से झड़प हो गई। और नोबत हाथापाई पर आने से पहले ही लोगो ने बीच बचाव कर लिया। जिसके बाद ट्रैक्टर कोतवाली बड़ी मुश्किल से लाया गया।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के साफ निर्देश है की अगर बिना किसी राजस्व अधिकारी के कोई पुलिस बाला बालू घाट पर गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
अब देखना यह है की इस समय चर्चा का विषय बने थाने के सिपाहियो पर जिले के अधिकारी क्या कार्यवाही अमल में लाते है।