एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
संवाददाता – मनोज पाण्डेय
कालपी (जालौन)
नगर निकाय चुनावों की तिथियां अभी घोषित नहीं हुई हैं हालाकिं प्रशासन और सत्तारूण दल भारतीय जनता पार्टी आपनी तैयारियां करने में जुटी है। अधिकतर काम पूरा हो गया है मतदाताओं के स्थानांतरण और मतदाता सूची घर घर जाकर सत्यापन करने के निर्देश सभी बी एल ओ को दिए गये हैं।
शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है। शासन के निर्देशों के मुताबिक केवल नगर निगम में ईवीएम से चुनाव होगा बाकी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में बैलट पेपर से वोट डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी निकायों में प्रत्यासियों के नामांकन शुल्क जमानत राशि और चुनाव पर खर्च होने वाले व्यय की सीमा तय कर दी है।चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में हर पार्टी लगी हुई है।वहीं नगर नगर निकाय चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने सभी नगर निगमों नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने इसकी सूची भी जारी कर दी है इसके साथ ही पार्टी ने चुनाव संयोजको के नामों का भी ऐलान कर दिया हैै।
इससे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि स्थानीय नगर निकाय चुनाव 2022 अपने निर्धारित समय नवम्बर और दिसम्बर में हो जाएंगेे।
बीजेपी ने सभी 17 नगर निगमों में निम्न मंत्रियों को जिम्मेदारी सोंपी है जिनमें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को आगरा,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को वाराणसी,मंत्री के पी मलिक को मेरठ,मंत्री असीम अरूण को सहारनपुर,मंत्री जसवंत सैनी को मुरादाबाद,मंत्री धर्मपाल सैनी को फिरोजाबाद,और मंत्री जयवीर सिंह को अलीगढ़,नगर निकाय के प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।
इसके अलावा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को शाहजहांपुर,मंत्री लक्ष्मीनरायन चौधरी को बरेली,मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को कानपुर,मंत्री बेबी रानी मौर्य को झांसी,मंत्री सुरेश खन्ना को लखनऊ, मंत्री सूर्य प्रसाद शाही को अयोध्या,मंत्री जितिन प्रसाद को प्रयागराज,और मंत्री अरूण सक्सेना को गोरखपुर नगर निगम को जिम्मेदारी दी है।
यहां यह भी बताते चलें कि बीजेपी नें मंत्रियों के अलावा कई बिधायकों राज्य सभा सांसद,एम एलसी और प्रदेश महामंत्री को भी नगर निकाय चुनाव में प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाया है।
हालांकि अभी राज्य में नगर निकाय चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इससे पहले ही बीजेपी ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है इससे स्पष्ट होता है कि दिसम्बर के पहले सप्ताह में नगरों कस्बों की सरकार बन जाएगी।