जतारा।
राष्ट्रीय परिवार नियोजन अभियान और ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर विभाग का नाम रोशन करने वाली आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता चतुर्वेदी का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग की आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है जिससे ना केवल स्वास्थ्य विभाग का नाम रोशन हुआ है, बल्कि जतारा विकासखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली श्रीमती सुनीता चतुर्वेदी का सम्मान होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी गर्व महसूस किया है ,और उन्होंने कहा है ,कि हमारे विभाग का नाम रोशन करने वाले कार्यकर्ता विकासखंड से लेकर जिला मुख्यालय और प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र हदयनगर में
परिवार नियोजन कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्रीमती सुनीता चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा मिशन संचालक श्रीमती प्रियंका दास द्वारा सम्मानित किया गया राज्य स्तर भोपाल के लिए टीकमगढ़ जिले के
: ब्लॉक जतारा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश से
बी सीएम हरि शंकर प्रजापति बीएमओ डॉ संजय कुशवाहा के द्वारा यह नाम स्थापित किया गया था।
इस संबंध में डॉक्टर संजय कुशवाहा के द्वारा जतारा विकासखंड के उन कर्मचारियों का चयन किया गया था जिनके द्वारा स्वास्थ अदाओं को बेहतर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ ही परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उन्होंने इस बार सबसे अधिक लक्ष्य विकासखंड जतारा के हृदय नगर गांव से दिया था जिसके बाद यह नाम तकिया के और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया है,।