एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – रवि परिहार
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली में इन दिनों जुए के फड़ खुलेआम संचालित हो रहे है। जिसमे आज के युवा जीत हार की बाजी लगाकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है। और कोतवाली प्रभारी को अंधेरे में रख कर यह सारा खेल खेला जा रहा है। वही जीत हार की बाजी लगाते हुए कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जो नगर व ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
आपको बता दे की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पर मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बीरा का बताया गया है। जहां लोग जीत हार की बाजी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वही वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।
बताया यह भी गया है की थाने में तैनात कुछ सिपाही और उप निरीक्षकों की मिलीभगत से यह सारा खेल खेला जा रहा है। और थानेदार की छवि को धूमिल भी किया जा रहा है। इसके अलावा मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्य जगहों पर जैसे की रास पहाड़ियां ,भकौरा, रोनी, पठा, भदरबारा, अन्य जगहों पर भी जुए के खुलेआम संचालित किए जा रहे हैं।
अब देखना यह है की पुलिस जीत हार की बाजी के फड़ संचालित करने वालों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।