टोड़ीफतेहपुर: क्षेत्र में निरन्तर हो रही बारिश से उर्द की फसलें हुई तबाह, किसानों में छाई मायूसी।

0
187

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997

रिपोर्ट – वीरेंद्र तिवारी

निरन्तर हो रही मूसलाधार बारिश से खेतो में खड़ी खरीब उर्द की फसलें सड़ कर नष्ट हो चुकी है और कुछ सड़ने की कगार पर है जिसे देख किसानो के चेहरे पर उदासी छाई हुई है किसान अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है।किसानों ने बड़ी मेहनत से उर्द की फसल को बोया था जो खेतो में अच्छी लहरहा रही थी पर निरन्तर हो रही बारिश के चलते खेतो में ही सड़ कर नष्ट हो चुकी है।अगर इसी प्रकार वारिस होती रही तो मूँगफली की फसल भी नष्ट होने की कगार पर है।

किसानों को पिछली वर्ष भी खरीब की नष्ट हुई फसलो की क्षति का कुछेक किसानों को ही बीमा राशि का लाभ मिल सका था जबकि अधिकतर किसान दफ्तरों के चक्कर लगाते लगाते मायूस होकर शान्त घर बैठ गया था पर बीमा राशि प्राप्त नही हो सकी थी।यही आलम किसानों का रवि की फसलो के साथ हुआ था जो कुदरत के कहर की भेंट चढ़ गई थी। किसान रवि की फसलों को सकुशल अपने घरों तक नही ले जा सका था। किसान निरन्तर कुदरत की मार को झेलता चला जा रहा है और शासन द्वारा किसानों को राहत की जगह केवल आश्वाशन ही दिया जाता रहा है।अपनी खून पसीने से तैयार की गई फसलो को किसान कुदरत के कहर से अपनी आंखों के सामने नष्ठ होता हुआ देखता रहता है। उर्द की फसलें बारिस के पानी से खेतों में सड़ कर नष्ट हो चुकी है पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा सर्वे तक नही किया जा रहा है।किसानों ने जिला प्रशासन से बारिस के पानी से नष्ठ हुई उर्द की फसलो का डोर टू डोर सर्वे कराये जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY