आईएएस उत्कर्ष द्विवेदी द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट टहरौली के पदभार ग्रहण करने पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ प्रतिनिधि मंडल टहरौली द्वारा उनका स्वागत किया गया।
मूल रूप से अयोध्या उत्तर प्रदेश के रहने वाले आईएएस उत्कर्ष द्विवेदी 2021 बैच के सीएसई पांचवी रैंक प्राप्त टॉपर रहे हैं। इस अवसर पर आईएएस अधिकारी ने टहरौली जैसे पिछड़े क्षेत्र के गरीब एवं पीड़ितों को न्याय दिलाना तथा वर्षों से लंबित भूमि -विवाद संबंधी विवादों को त्वरित निस्तारित कर कृषकों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना अपनी पहली प्राथमिकता बताया।
क्षेत्राधिकारी टहरौली एवं थाना अध्यक्ष टहरौली, बरुआसागर, उल्दन, एरच एवं गुरसराय के साथ संयुक्त बैठक कर उनके क्षेत्र अंतर्गत आने वाले संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हेतु उचित प्रबंध किए जाने तथा यूपी एमपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की तैयारी की कार्यवाही के लिए आवश्यक निर्देश दिए।