टहरौली: अस्पताल के लिये ग्राम पंचायत पूर्व में दे चुकी है प्रस्ताव,राजनीति के कारण हो रहा नवीन दुकानों के निर्माण का विरोध- ग्राम प्रधान

0
189

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997

रिपोर्ट – BK तिवारी

ग्राम पंचायत बमनुआ में नवीन बन रही दुकानों के निर्माण पर कुछ लोगों ने तहसील में ज्ञापन दिया। जब इस बाबत ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बमनुआ द्वारा समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र हेतु पूर्व में ही दिनांक 15 सितंबर 2021 को भूमि संख्या 97 का प्रस्ताव दिया जा चुका है जो कि टहरौली गुरसरांय मुख्य सड़क किनारे स्थित है जिसका रकवा 1.705 हेक्टेयर है। ग्राम पंचायत जिस स्थान पर नवीन दुकानों का निर्माण कराना चाहती हैं वहां कुछ लोग राजनीति के कारण दुकानों के निर्माण का विरोध कर रहे हैं। जबकि दुकानों के निर्माण से ग्राम के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा और ग्राम पंचायत की आय में बृद्धि होगी। इसी स्थान पर पूर्व में ही 10 दुकानें बनी हुईं हैं जिनमें से 8 दुकानें किराए पर लगी हुई हैं जिससे ग्राम पंचायत को करीब 10 लाख की आमदनी हो चुकी है। जो प्रमुख लोग दुकानों के निर्माण का विरोध कर रहे हैं उनमें से कुछ लोग उन्हीं 8 दुकानों पर करीब 10 बर्ष से काबिज हैं। एक शिकायत कर्ता आवासीय पट्टे के लिये लगातार दबाब बना रहे थे जब उन्हें पट्टा आवंटित नहीं किया गया तो निर्माण का विरोध शुरू कर दिया। जिन दुकानों के निर्माण का काम पंचायत करना चाहती है उसका नियमानुसार प्रस्ताव प्रशाशन की देखरेख में किया गया है। प्रधान प्रतिनिधि रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि जो लोग विरोध कर रहे हैं और दुकानों पर काबिज हैं उनमें सूरज शर्मा, मनोहर कुशवाहा, संजय गुप्ता शामिल हैं जबकि मुमताज अली आवासीय पट्टा न मिलने पर शिकायत करने लगे। संजय कुशवाहा जो कि स्वयं को पत्रकार बताते हैं लगातार विरोध में ज्ञापन दे रहे हैं, खबर प्रसारित कर रहे हैं वे ग्राम प्रधान की विरोधी पार्टी के स्कूल में कर्मचारी हैं

LEAVE A REPLY