जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में समस्याओं को सुना,तत्काल निस्तारण करने के दिए निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

Jhansi

0
173

झांसी

झांसी के मऊरानीपुर तहसील दिवस में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमे उन्होंने समाधान दिवस में आने वाली समस्या को सुना। इसके अलावा उन्होंने आने वाली शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए ।

शनिवार को झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार अपने काफिले के साथ मऊरानीपुर तहसील सभागार पहुंचे । जहां उन्होंने चल रही समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना। इसके साथ ही उन्होंने आने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई साथ ही उन्हें दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जिन मामलों कि कई बार शिकायत की गई है और उनका अभी तक निस्तारण नहीं किया गया है ऐसे लोगों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । नहीं तो जल्द से जल्द लंबित चल रही समस्याओं का निराकरण किया जाए।

LEAVE A REPLY