मऊरानीपुर : योगी सरकार में अब स्कूल की जगह बच्चे बेच रहे है कच्ची शराब, वीडियो वायरल।

Jhansi crime

0
349

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997

रिपोर्ट – रवि परिहार

झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली इन दिनो अपनी कार्य शैली के लिए चर्चित है । इन दिनो मऊरानीपुर मे जगह-जगह कच्ची शराब बेची जा रही है । लेकिन कभी कभार वीडियो बायरल होने के बाद एक आद को बंद करके अपनी छवि को अच्छा दिखाने की कोशिश की जाती है।

जहां एक ओर योगी सरकार स्कूल चले हम का नारा दे रही है बही दूसरी ओर कबूतरा प्रजाति के छोटे छोटे बच्चे कच्ची शराब बेच रहे है। जिसका बीङियो अब तेजी से बायरल हो रहा है। और पुलिस की लचर प्रणाली पर अब सवालिया निशान लगने लगे है।

आपको बता दे की वायरल हो रहा वीडियो मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के खदियन चौराहे के पास का है। जहां एक और आबकारी टीम और मऊरानीपुर पुलिस द्वारा विगत दिवस ही कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर अपनी खाना पूर्ति कर ली थी। और आज सोसल मीडिया पर पुलिस की कार्यवाही की पोल वायरल वीडियो ने खोल के रख दी है।

जिन हाथों में किताब और कलम होनी चाहिए उन हाथो से कच्ची शराब बिकवाई जा रही है।। और इस सबके के जिम्मेदार माता पिता अपने बच्चों का भविष्य चंद पेसो के लिए बर्बाद कर रहे है। और उनके इस कार्य में कही न कही खाकी पर भी दाग लगते दिखाई दे रहे है।

वही पुलिस की वर्तमान कार्यशैली उजागर करने पर व पुलिस के ऊपर उठ रहे सवालों का जवाब मांगने पर अब पत्रकारों को भी देख लेने की धमकी दी जा रही है।

अब देखना यह है की जिले के ईमानदार तेज तर्राक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उक्त मामले में संलिप्त लोगो के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है।

LEAVE A REPLY