दबंगो ने वृद्ध दंपति व परिवार को घर में घुसकर पीटा,पीड़ितों परिवार घर छोड़कर तालपुरा में रहने को मजबूर।

Jhansi

0
173

झांसी

एसएसपी से की शिकायत, न्याय की लगाई गुहार

झांसी,

झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत कैंट एरिया लालकुर्ती में दबंगों ने शराब के नशे में घर में घुसकर वृद्ध दंपति व उसके परिवार के साथ मारपीट कर दी। जिसमें चार लोग घायल हो गए। पीड़ितों दबंगों पर आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।लालकुर्ती निवासी विनय यादव के मकान में रेलवे से रिटायर्ड वृद्ध सुरेश सिंह परिवार सहित कई सालों से किराए पर रहते हैं। वह हार्ट पेशेंट हैं और उनका ऑपरेशन हो चुका है। बीती 18 अप्रैल की रात वह पत्नी रामकुमारी, बेटी अर्चना, प्रिंसी व बेटे आकाश के साथ घर पर थे। तभी विनय यादव अपने बेटे शोभित यादव व अंकित यादव के साथ आए और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज करने लगे। जिसका इन लोगों ने विरोध किया तो यह लोग घर में घुस गए और सभी के साथ मारपीट कर दी। सुरेश ने उन्हें रोका तो उन्हें काट लिया। पत्नी, बेटियां, बेटा बचाए आए तो लात घूसों से उन्हें पीट दिया। जिससे सभी लोग घायल हो गए। फिर इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 19 अप्रैल को सदर बाजार थाने में शिकायत की गई। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई।

गुरुवार पूरा परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उन्होंने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि यह लोग दबंग हैं और लगातार धमकियां दे रहे हैं। अपनी सरकार आने पर देख लेने की बात कर रहे हैं। जिससे पूरा परिवार डरा-सहमा है और तालपुरा स्थित अपने साढू भाई के यहां रहने को मजबूर है। उन्होंने एसएसपी से थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY