झांसी_टोड़ीफतेहपुर : क्षेत्राधिकारी ने नगर में पैदल फ्लैग मार्च कर कराया सुरक्षा का अहसास।

एडिट By - Arpit Sharma

0
151

झांसी के टोड़ीफतेहपुर में मंगलवार को आगामी दीपावली पर्व पर शांति,सौहार्द्र व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर द्वारा नगर में पैदल फ्लैग मार्च किया गया।

क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर लक्ष्मीकांत गौतम के नृतत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार उपाध्याय द्वारा भारी पुलिस के साथ नगर के प्रमुख रास्तो पर पैदल फ्लैग मार्च किया गया और व्यापारियों एवं आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा बस स्टैंड पर लगे एटीएम को चेक किया गया इसके उपरांत सर्राफा की दुकानों में लगे कैमरों को देखा गया जिस दुकान पर कैमरे नही लगे हुये थे उन्हें कैमरा लगवाये जाने के लिए कहा गया।

सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा से सम्बन्धित दिशा निर्देश भी दिए गए। क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम द्वारा असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए बताया कि कानून के साथ खिड़वाड़ करने वालो को बख्सा नही जाएगा उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY