टोड़ीफतेहपुर : पुलिस ने उपद्रवियों से निपटने हेतु किया बलवा ड्रिल का अभ्यास।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
163

बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर आगामी गणतंत्र दिवस एवं मकरसंक्रांति त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा द्वारा श्री छक्की लाल गेड़ा हाईस्कूल के प्रांगण में पुलिस कर्मियों को दंगा निरोधक उपकरणों के विषय में जानकारी देते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया एवं उपकरणों को किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है जिसके बावत पुलिसकर्मियों के साथ डेमोस्ट्रेशन का रिहर्सल कर ट्रेंड किया गया।

थानाध्यक्ष द्वारा बलवा ड्रील सामग्री को पहनने का तरीका उपद्रवियों से खुद को कैसे सुरक्षित रखना और उपद्रवियों से कैसे निपटना है के बावत जानकारिया दी गई। पुलिस की टोली बनाकर लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर व बुलेट प्रूफ जैकेट से लैस पुलिसकर्मियों को बताया गया कि किस तरह से मजमे को अलग-थलग करके उसे कमजोर किया जाता है और हिरासत में कैसे लिया जाता है।

इसके उपरान्त शासन प्रशासन द्वारा जारी किये गये निर्देशो के बारे में समस्त पुलिस स्टाप को अवगत कराया गया।

LEAVE A REPLY