झांसी_टोड़ीफतेहपुर : तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचला, मौत।

एडिट By - arpit Sharma

0
305

झांसी के थाना टोड़ीफतेहपुर के नगर के मोहल्ला नजरगंज निवासी हरप्रसाद कुशवाहा का पुत्र हरनारायण उर्फ हन्नू (28) को तेज रफ्तार वाहन ने उस समय टक्कर मार दी जब वह मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार के साथ निवाड़ी से अपने घर आ रहा था।

अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक सड़क पर जा गिरा अज्ञात वाहन कुचलते हुये भाग गया।हरनारायण कुशवाहा गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे सिर,हाथ,पैर एवं सीने में गम्भीर चोटे आई।

सूचना मिलते ही परिवार के लोग पहुँच गये और गम्भीर हालात में मेडिकल झाँसी ले गये जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक की पत्नी सुमन जो दिव्यांग है पुत्र अनिकेत(7) पुत्री रिया(5) का रोरो का बड़ा बुरा हाल है।उक्त युवक की दुःखद सूचना मिलते ही मुहल्ला नजरगंज में शोक की लहर दौड़ गई और देवी पाण्डलो एवं धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरो को बन्द करके पूजा अर्चना,आरती एवं धार्मिक आयोजनों को किया गया।

LEAVE A REPLY