टोड़ीफतेहपुर। लड़कियों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए नगर में स्थित श्रीछक्की लाल गेड़ा हाईस्कूल में कक्षा दस की सर्वाधिक अंक पाने बाली छात्रा को एक दिन के लिए प्रतिकात्मक रूप में प्रधानाचार्या बनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविदत्त पाठक ने छात्रा सृष्टि सोनी पुत्री राजेन्द्र सोनी को प्रधानाचार्या की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सृष्टि सोनी ने प्रधानाचार्या का कार्यभार ग्रहण के बाद क्लास रूम,अध्यापक व छात्र उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया।बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया।शिक्षकों से रुचिपूर्ण गुणवत्तायुक्त शिक्षण के लिए कहा।बच्चों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया गया।बच्चों से कहा कि शिक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए मेहनत करने से हर चीज मुमकिन है इसलिए अच्छे से मेहनत करे और आगे बढे।
सभी ने एक दिन के लिए प्रिंसिपल बनी सृष्टि सोनी के कार्यों की सराहना की।इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविदत्त पाठक,विनोद तिवारी,मानवेन्द्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।