झांसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दूल्हे की गैरमौजूदगी में दुल्हन ने जीजा संग सात फेरे ले लिए. लेकिन जब इसकी पोल खुली तो आनन-फानन में दुल्हन ने अपनी मांग में भरा सिंदूर पोंछ डाला।
झांसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दूल्हे की गैरमौजूदगी में दुल्हन ने जीजा संग सात फेरे ले लिए. लेकिन जब इसकी पोल खुली तो आनन-फानन में दुल्हन ने अपनी मांग में भरा सिंदूर पोंछ डाला।
मामला झांसी के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान का है. यहां बीते मंगलवार को सामूहिक विवाह योजना के तहत कई जोड़ों की शादी कराई गई. लेकिन इस दौरान जब एक दूल्हा मौके पर नहीं पहुंचा तो दुल्हन के साथ आए उसके शादीशुदा जीजा से ही उसकी शादी करवा दी गई. शादी के तुरंत बाद दुल्हन ने मांग में भरा सिंदूर पोंछ डाला. बाद में जब दूल्हा-दुल्हन से अलग-अलग बात की गई तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया।
27 फरवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन था. इस सम्मेलन में दूर-दूर से कई सारे वर-वधु शादी करने पहुंचे थे. तभी एक जोड़े पर नजर पड़ी तो मामला कुछ संदिग्ध नजर आया. इसके बारे में जब पता किया गया तो हकीकत सामने आ गई।
समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जाएगी.