जीत हार की बाजी लगाते हुए 5 लोगो को 50 हजार रूपए के साथ लहचूरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Jhansi

0
274

झांसी ब्रेकिंग

ग्राम धवाकर में मण्डी के पीछे झाडियों की आड में रूपयों की हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्त गिरफ्तार

मौके से 25800 /- रूपये, जामा तलाशी से 24490 /-रूपये (कुल 50290 रुपये) एवं 52 अदद तास पत्ते बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में ब पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में चैकिंग आभियान, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम धवाकर में मण्डी के पीछे झाडियों की आड में रूपयों की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 05 लोगो को लहचूरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसमे 1. गोलू उर्फ ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार पुत्र सुरेन्द्र सिंह परिहार 2. सुरेश राय पुत्र छोटेलाल राय निवासी 3. अखलेश कुशवाहा पुत्र रामदयाल कुशवाहा 4. चन्द्रशेखर पुत्र तुलसीदास कुशवाहा 5. रमाकान्त विश्वकर्मा पुत्र रामसहाय विश्वकर्मा नि०गण ग्राम धवाकर थाना लहचूरा के बताएं गए है। पुलिस ने मौके पर 25800 /- रूपये, जामा तलाशी से 24490/- रूपये, 52 अदद तास पत्ते बरामद किए। जिनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।।

LEAVE A REPLY