एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – शुगर सिंह
झांसी के कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम सिमरधा निवासी कालका प्रसाद राजपूत ने थाना गरौठा में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे भाई दिलीप राजपूत उम्र 45 वर्ष ने गांव के बाहर पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
कालका प्रसाद ने बताया मेरे भाई ने विगत वर्षो लड़की की शादी की थी जिससे उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था एवं मेरे भाई ने सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में केसीसी बनवाया था कर्ज होने के कारण वह समय से बैंक का पैसा नहीं चुका पा रहा था एवं उस को ट्रैक्टर का भी कर्ज देना था जिससे वह परेशान रहता था एवं कर्ज देने के लिए वह काफी परेशान रहता था।
जिसके चलते उसने आज पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मौके पर पहुंची गरौठा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया