झांसी के टहरौली बमनुआ स्थित रामराजा इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न किया गया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दीं, विद्यार्थियों ने नाटक, गीत, नृत्य और भाषण आदि की अलग अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियों की अतिथियों ने भी बहुत सराहना की और सभी ने अपने अपने सम्बोधन में बच्चों के उज्ज्वल भबिष्य की कामना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव सिंह पारीछा ने अपने सम्बोधन में बच्चों की प्रस्तुतियों की खूब सराहना ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं की कमीं नहीं है बस जरूरत है तो उनकी प्रतिभा को निखारने और उसे सही दिशा प्रदान करने की। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की भी सराहना की।
इस मौके पर बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा रहे जबकि अन्य अतिथियों में ब्लॉक प्रमुख बड़ागांव, कृष्ण चन्द्र तिवारी जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, गुड्डी रानी पटेल क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा, रजनी गौतम सदस्य जिला पंचायत, जितेन्द्र पटेल सदस्य जिला पंचायत, अरविंद कुमार वर्मा, प्रबंधक रवि शंकर शुक्ला, डायरेक्टर रवि नायक, प्रधानाचार्य राजेश कुमार, विजई पाल, नरोत्तम शर्मा, राजीव समाधिया, राष्ट्रपाल सिंह यादव, घनश्यामदास यादव, राजकुमार उपाध्याय कुमडार, उमाशंकर यादव पप्पू सिलोरी, रमेश पटैरिया, सुनील शर्मा, लेखराज पटेल, अरविंद कुशवाहा, डॉ सज्जन तिवारी, पंकज पटेल, भरतकान्त तिवारी, रमेश बिरथरे, राकेश पारासर, संजीव बिरथरे, गोपाल गुप्ता, राकेश शुक्ला, बालेन्दु शुक्ला, राजू शुक्ला, धंजू कुशवाहा, हरेन्द्र नापित, हजरत अली, नरेन्द्र सविता, खुशाली बाबूजी, संजय शर्मा, दीपू बिरथरे, वीरेन्द्र बिरथरे, रमेश सोनी, मातादीन कुशवाहा, रमेश पाल, शिशुपाल, वीरसिंह परिहार, मोना राजा, हरचरण कुशवाहा, गोरेलाल कुशवाहा, विट्टू शर्मा, छत्रपाल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।