झांसी के मऊ रानीपुर में आज झलकारी बाई महिला , किसान प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड झाँसी एवं महोबा के तत्वावधान में गाँधीगंज बाईपास रोड पर तैयार की गयी दाल एवं मूँगफली प्रसंस्करण इकाई का शुभारम्भ ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव चरनजीत सिंह के मुख्य आतिथ्य व विशिष्ट अतिथि अपर निदेशक रमण बाधवा , चीफ एजूकेटिव ऑफीसर आलोक डे , अम्रीतांशू चौधरी टाटा ट्रस्ट , ज्वाइंट मिशन डायरेक्टर जन्मेजय शुक्ला , डी सी एन आर एम एन अजय कुमार , उपजिलाधिकारी इन्द्राकांत दिवेदी की उपस्थिति में माँ लक्ष्मी का पूजन अर्चन कर व फीता काटकर किया गया ।
इस मौके पर महिला समूह की चेयरपर्सन रीना देवी , निदेशक जितेन्द्र राजे , नीलम कुमारी , अभिलाषा व सदस्य कविता शर्मा ने अतिथियों का स्वागत बुके भेंटकर किया । मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में बताया कि इस इकाई में कलेक्शन सेंण्टरों से किसानों के उत्पाद खरीदकर दाल एवं मूँगफली दाना तैयार किया जायेगा । जिसकी इसी इकाई में ऑटोमेटिक पैकिंग की जायेगी । वेतवा आहार नाम के ब्रांण्ड से बाजारों में जनरल ट्रेड , मॉर्ड्रन ट्रेड व इकनॉमी तरीके से ब्रिकी की जायेगी । उन्होनें बताया कि इस मिशन में अब तक छै हजार किसान महिलायें जुड चुकी है । और हमारा लक्ष्य सत्रह हजार से अधिक महिलाओं का जोडने का है । उन्होने बताया कि इस प्लांट से प्रतिदिन पचास टन दाल व चालीस टन मूँगफली दाना तैयार करने का लक्ष्य है। किसानों से उनकी उपज खरीदने के लिए चौरासी सेंण्टरों के लक्ष्य के सापेक्ष में अब तक साठ सेंण्टर तैयार हो चुके है। इस इकाई से होने वाले लाभ की बात कहते हुए उन्होंने बताया कि किसानो को उपज का अच्छा मूल्य , घर में ही फसल बेचने का मौका , फसल बेचने के बाद किसान के खाते में सीधा भुगतान के साथ साथ उपभोक्ताओं को क्वालिटी प्रोडक्ट और युवाओं को राजगार भी मिलेगा । उन्होने बताया हमारा लक्ष्य इस प्रोडक्ट को धीरे धीरे पूरे भारत में फैलाने की योजना है । अतिथियों ने दाल एवं मूँगफली इकाई का बटन दबाकर शुभारम्भ करते हुए इसका निरीक्षण किया । इस मौके पर केन्द्र प्रभारी सुभाश चन्द्र , फाइनेन्स प्रभारी धनन्जय मिश्रा , खरीद प्रबन्धक सयनशाह , सुधीर , मानवेन्द्र , बृजेश , महेन्द्र , रविन्द्र कुमार , शाहरूख , नरेन्द्र कुमार , क्षेत्रीय प्रबन्धक अधिकारी महेश गुर्जर, अमित ठाकुर , राम यादव , धीरज ,मुकेश ,वीरप्रताप , आकाश ,सुरेन्द्र सहित सैकडों की संख्या में समूह की महिलायें उपस्थित रही । कार्यक्रम के अंत में केन्द्र प्रभारी सुभषचन्द ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया ।