झांसी
मऊरानीपुर नगर के प्रिंट एवं इलोट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों की एक विशेष बैठक नगर के पंचमुखी मंदिर परिसर में आयोजित की गई।जिसमे पत्रकारों की एकता एवं उनकी समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई साथ ही स्वतंत्रता संग्राम की दिपशिखा वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के जन्मोत्सव को लेकर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में दीपांजलि पुष्पांजलि सहित अनेक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।इस मौके पर अनेक लोगो ने अपने विचार प्रकट किए तथा जन्मोत्सव महोत्सव को धूमधाम से मनाने की अपील की।बैठक के पश्चात समस्त पत्रकार साथियों ने महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विरांगना की शान में जमकर नारे बाजी की।
इस मौके पर अशोक गुप्ता प्रमोद चतुर्वेदी,सोनू मिश्रा,विनोद सोनी,रवि परिहार,राजीव दीक्षित,गिरवर सिंह,जीत नायक,संजीव तिवारी,प्रमोद सिंह,मुकेश सिंह,धर्मेंद्र परिहार,मदन पाठक, मनोज मिश्रा,अखिलेश राज,नमन पाठक,पुष्पेंद्र श्रीवास,नेहा श्रीवास,पंकज श्रीवास,मुकेश राजपूत,चंदू राइन,दीपू सैनी, रजनीश दुबे,उमेश कुमार,अमित राजपूत,लकी राजपूत,असलम अंसारी,संदीप साहू,रौनक बबेले, सागर सैनी,अमित कुमार,अंजना यादव,अश्वनी सिंह,सर्वेश राय,अखिलेश राय आदि सहित पत्रकार मौजूद रहे।