*मऊरानीपुर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा।**प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट।**हत्या कर शव कुएं में फेंका।*
*6 माह पहले की थी हत्या,मृतक की शिनाख्त करने में पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मेहनत।*
झांसी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां एक प्रेमिका द्वारा अपने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। ओर उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक कर फरार हो गई। जिसे पुलिस को खुलासा करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।। लेकिन अंततः हुआ वही जो हर कहानी के अंत में होता है। आरोपी पति और पत्नी पुलिस की जांच से बच नहीं पाए। ओर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।
बताया गया है कि 6 माह पहले मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुखारा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव कुएं में पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए जांच शुरू की।।करीब 5 महीने तक पुलिस को मृतक की शिनाख्त करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ओर पंपलेट छपवाकर जगह जगह बंटवाए। वही मृतक की शिनाख्त जब हुई जब मृतक के भाई ने पंपलेट को देखा।। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तेज की । ओर फोन डिटेल से कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। जिसमें मृतक की रिश्ते में लगने वाली मामी और मामा भी शामिल थे।।नेहा उर्फ गीता ने पूछताछ पर बताया कि मृतक कोमल कुशवाहा उसके दूर के रिश्ते से भांजा लगता था मृतक नेहा को मामी कहकर बुलाता था एवं मजाक करता था धीरे धीरे दोनो में आपस में प्यार हो गया और आपस में बातचीत करने लगे एवं एक दूसरे से मिलने लगे। यह बात नेहा उर्फ गीता के पति घनश्याम कुशवाहा को पता चल गयी तो पति पत्नी में आपस में झगडा होने लगा ,फिर पति पत्नी दोनो ने मिलकर कोमल कुशवाहा की हत्या करने की योजना बनायी और कोमल कुशवाहा को मिलने के बहाने से मऊरानीपुर बुलाया । फिर वहां से तीनो लोग साथ में ग्राम बुखारा स्थित नेहा अपने मायके पक्ष के परिजनों के खेत में बने टपरियन पर ले गये । वहां पर बैठकर घनश्याम व मृतक कोमल दोनो ने शराब पी। इसी दौरान आरोपी नेहा ने कोमल के सिर पर पत्थर मार दिया ,जिससे वह बेहोश कर गर गया एवं दोनो लोगों ने मिलकर कोमल के गले में पडे काले तौलिया से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव की पहचान मिटाने व साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से कोमल के शव को पास में ही बने कुंए पर फेंक दिया एवं मृतक के आधार कार्ड व वोटर आईडी को वहीं छिपा दिया एवं मोबाइल को तोडकर वापस जाते समय रास्ते में नदी में फेक दिया था।दोनों पति पत्नी ने मृतक कोमल कुशवाहा की गले में पडे काले तौलिये से ही गला घोंटकर हत्या करने की घटना को स्वीकार किया तथा उसकी निशांदेही पर मृतक कोमल कुशवाहा का आधार कार्ड व वोटर आईडी घटनास्थल के पास से ही बरामद किया गया है।पुलिस ने 6 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद घटना का खुलासा करने में आखिरकार सफलता हासिल की है। ओर दोनों आरोपी पति पत्नी को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।