गुरसरांय : नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से घरों तक नही पहुंच रहा पानी।

0
184

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997


झांसी जिले की नगर पालिका परिषद गुरसरांय में 2 महीना पूरे हो जाने के बाबजूद भी नही पहुंच रहा पानी। पेयजल आपूर्ति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों अथवा कर्मचारियों की लापरवाही, लोगों को जल संकट की ओर धकेल रही है।

कटरा मोहल्ला,नई बस्ती में विधायक निधि से बनी पेयजल टंकी घरों तक मुहैया कराती हैं।

इस संबंध में राष्ट्रभक्त संगठन गुरसरांय से जिला सह संयोजक आयुष त्रिपाठी ने बताया कि इस गंभीर समस्या के निराकरण हेतु नगर पालिका परिषद गुरसरांय को 10 नंबर को ज्ञापन दिया था।जिसका अभी तक कोई समाधान नही किया गया।जिससे कई वार्डो के लोग एक एक बूंद पानी को तरस रहे हैं। इस पर कोई नगर पालिका अधिकारी एवं वार्ड के सभासद,सब मौन बैठे हुए हैं।

शौकीन खान ने कहा कि कोई भी इसकी सुनवाई करना नही चाहता है। चुनाव के समय बड़े बड़े वादे करने वाले सब चोचले साबित हो रहे हैं। इस अवसर पर बृजेंद्र घोष, पूरन लाल सोनी,रमाकांत सिरौठिया,अखिलेश सोनी,कमलाकांत प्रजापति,धर्मेंद्र सोनी,जयहिंद कुशवाहा आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY