झांसी: पूंछ क्षेत्र में तीन बेटियों के पिता ने कमरे में फांसी लगा कर की आत्महत्या।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
273

झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में तीन बेटियों के पिता ने कमरे में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। नींद जब से परिवार जागा तो इसकी जानकारी हुई। जानकारी होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया।

मृतक फाइल फोटो

मृतक 30 वर्षीय राघवेन्द्र पुत्र गोविंददास है। वह जनपद झांसी में पूंछ थानान्तर्गत फतेहपुर स्टेट का रहने वाला है। परिजनों के मुताबिक उसकी तीन बेटियां हैं। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रात्रि में सभी ने खाना खाया और सोने चले गए। सुबह जब रोज की तरह घूमने के लिए वह नहीं उठा तो परिवार के सदस्यों ने जाकर देखा। जहां वह लोहे की छत से फांसी से लटक रहा था। यह देख सभी के होश उड़ गए।

आनन-फानन में इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। यहां तक कि शराब के नशे में वह पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ गाली गलौज भी करता था।

पूर्व में भी वह आत्महत्या का प्रयास कर चुका जिसमें सफल नहीं हो पाया था। अब तीसरी बार वह इसमें सफल हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY