ग्राम प्रधान के खिलाफ पंचायत सदस्य लामबंद, इस्तीफे की चेतावनी।

0
169

एडिट By- अर्पित शर्मा 9453111997

रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह

झांसी – थाना क्षेत्र के कस्बा सकरार में आज सभी वार्ड के पंचायत सदस्य हरदौल मंदिर पर एकत्रित हुए जहां पर उन्होंने ग्राम प्रधान सकरार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों के इस्तीफे की चेतावनी देते हुए बताया की कस्बा सकरार में जितने भी पंचायत के कार्य किए जा रहे उनकी जानकारी न तो किसी सदस्य को दी जा रही है और न ही किसी कार्य के बारे में उनसे पूछा जा रहा है।

ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा यह बताया गया की नमामि गंगे के अंतर्गत हर घर नल योजना में शासन द्वारा योग्य पड़े लिखे योग्य युवाओं की भर्ती के लिए आवेदन स्वीकृत किए गए थे जिसकी जानकारी किसी भी पंचायत सदस्य को दी गई और न ही किसी ग्राम वासी को दी जिससे की सभी ग्राम वासियों में रोष है उन्होंने आरोप लगाया की ग्राम प्रधान द्वारा अपने करीबियों को इसमें भर्ती कर दिया गया।

साथ ही उन्होंने आरोप लगाया की कस्बा सकरार में फर्जी विकास कार्य के नाम पर लाखों रुपए की निकासी की गई ।

LEAVE A REPLY