शासन द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षाओ को नकल विहीन कराये जाने हेतु बड़े शख्त व्यापक प्रबन्ध किये गए है। जिसके चलते हाईस्कूल परीक्षा के पहले ही दिन हिन्दी के पेपर में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा छोड़ी गई।
श्रीहरिहर क्षेत्र इंटर कॉलेज लठवारा के केन्द्र व्यवस्थापक डॉ बृजनन्दन सिंह यादव ने बताया कि हाईस्कूल की प्रथम पाली में पंजीकृत 270 में 255 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 15 परीक्षार्थी अनुउपस्थित रहे।
आलोक इंटर कॉलेज पण्डवाहा केन्द्र व्यवस्थापक राजेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि हाईस्कूल प्रथम पाली में पंजीकृत 440 परीक्षार्थीयो में 411 परीक्षार्थीयो ने परीक्षा दी 29 परीक्षार्थी अनुउपस्थित रहे।
श्रीछक्की लाल गेडा हाईस्कूल टोड़ीफतेहपुर केन्द्र व्यवस्थापक रविदत्त पाठक ने बताया कि हाईस्कूल में पंजीकृत 325 में 283 परीक्षार्थीयो ने परीक्षा दी 42 परीक्षार्थी अनुउपस्थित रहे।
हिन्दी प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल मौजूद रह ।