आज डोल ग्यारस के मौके पर ककरवई के रामराजा मंदिर में बिराजमान रामदरवार सहित राधाकृष्ण के विग्रह स्वरूपों को विशेष विमान में प्रतिष्ठित करवाकर भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ छेच नदी में जलबिहार करवाते हुए सम्पूर्ण कसवा में शोभायात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा को गांव के सभी देव स्थानों पर ले जाकर पूजन-अर्चन किया गया। इस मौके पर ग्रामीण जनों ने अपने अपने दरवाजों पर विमान रोककर ठाकुर जी की आरती करते हुए सभी भक्तों के सुख समृद्धि की कामना की गई। शोभा यात्रा में डीजे पर बजने वाले धार्मिक गीतों पर भक्तों ने झूमते हुए नाच किया।
अन्त में रामराजा मंदिर में शोभायात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पुजारी भोले गौतम, पंचम सिंह बुंदेला, गिरजानन्दन दीक्षित, राजकुमार मिश्रा, ओमप्रकाश सक्सेना, गिरवर सिंह बुंदेला, कृष्ण कुमार खरे, राजेंद्र सिंह बुंदेला, हरेंद्रसिंह यादव, चन्र्दप्रकाश द्विवेदी, केदार अवस्थी, आलोक तिवारी, रितिक खरे सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।