श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी के बी फार्मा फाइनल इयर के छात्र योगेंद्र ने जी पैट में प्राप्त की उच्च रैंक

0
167

झांसी : श्री रावतपुरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी के बी फार्म स्टूडेंट योगेंद्र द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा जी पैट टेस्ट को बेहतर अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है । योगेंद्र द्वारा अपनी लगन के साथ इंस्टीट्यूट के अनुभवी शिक्षको से निर्देशन प्राप्त कर यह सफलता प्राप्त की है,उक्त स्टूडेंट्स की लगन, अपने शिक्षको से समय समय पर प्राप्त किए गए सुझाव, सलाह अनुसार पूर्वानुमान भी था कि यह छात्र अपनी मेहनत, लगन और सही समय प्रबंधन के द्वारा जी पैट में स्थान प्राप्त करेगा ,और आज जब रिजल्ट घोषित हुआ तो आशा अनुरूप बेहतर रैंक छात्र द्वारा प्राप्त की गई। योगेंद्र द्वारा जी पैट क्वालीफाई करने पर सभी सांस्थानिक स्टाफ, प्राचार्य फार्मेसी डा. सीमांत शर्मा के साथ साथ संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह जी ने छात्र को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र का इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना संस्थान के लिए गर्व की बात है साथ ही उन्होंने कहा कि योगेंद्र अपने अध्ययन के प्रति सजग है साथ ही उसमे नवोत्थान के लिए रुचि है मैं आशा करता हूं कि योगेंद्र आज भी होने वाली अन्य परीक्षाओं को उच्च आयाम स्थापित करेगा एवं संस्थान के साथ अपने गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।

LEAVE A REPLY