नगर के मोहल्ला टोड़ी में स्थित मकान के अंदर बने मन्दिर से रात के समय चोर राम,सीता,लक्ष्मण की प्राचीन अष्ठधातु की मूर्तियो को चुरा कर ले गये। मन्दिर मालिक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
दीक्षा खरे पत्नी दिवेन्दु निवासी टोड़ी खास वार्ड 8 हाल निवासी ब्रजबिहार कालोनी ग्वालियर मध्य प्रदेश द्वारा पुलिस को दिए गये प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरे मकान टोड़ी खास में भगवान राम,सीता,लक्ष्मण का मन्दिर है जिसकी देखरेख पूजा पाठ लक्ष्मी प्रसाद पुत्र भगचन्द्र पांचाल निवासी टोड़ीफतेहपुर मुहल्ला टोड़ी करता था।
20 जुलाई को जब लक्ष्मी प्रसाद पूजा करने के लिए सुबह 5 बजे मंदिर गया तो देखा कि राम,सीता,लक्ष्मण की तीनो मूर्तिया गायब है जिसकी सूचना लक्ष्मी प्रसाद द्वारा मुझे फोन पर दी गई। ग्वालियर से टोड़ी फतेहपुर आकर मूर्तियों की काफी खोजबीन की पर मूर्तियों का कही पर भी पता नही चला।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर चोरो की खोजबीन शुरू कर दी गई। मन्दिर मालिक दीक्षा खरे ने बताया कि भगवान राम,सीता,लक्ष्मण की तीनों मूर्तिया अष्टधातु की थी जिनका बजन 3 किलो के लगभग था।