कोई माई का लाल पैदा हुआ तो कर के दिखा दे, दबंग स्कूल संचालक का ऑडियो वायरल!

0
105

झांसी (टोड़ी फतेहपुर) : पत्रकार को न्यूज कवरेज करने के बाद बंधक बनाकर धमकाने वाले दबंग की करतूत पुनः उजागर हुई है जिसमें अब वह खुलकर शासन-प्रशासन का चुनौती दे रहा है। धमकी देने और आरटीओ विभाग को भी खुली चुनौती देने का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल मामला दो दिन पुराना है जब टोड़ी फतेहपुर के एक विद्यालय संचालक पर मानकों को ताक पर रखकर विद्यालय के वाहन संचालन, व सरकारी सम्पत्ति पर अवैध कब्जे की शिकायत पर क्षेत्रीय पत्रकार कवरेज करने गया था। लेकिन इसकी सूचना विद्यालय संचालक के दबंग भाई को मिली तो उसने पत्रकार को एक सरकारी इमारत में बंधक बनाया और उसे जानमाल की धमकी दी थी। इस मामले में कलमकार ने पुलिस की शरण ली। हालांकि पहले इसे आरोप मात्र समझा जा सकता था लेकिन अब विद्यालय संचालक के दबंग भाई का एक ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह पत्रकार के साथ साथ प्रशासन को भी खुली चुनौती देता नज़र आ रहा है।
आपको बताते चलें कि सूत्रों की माने तो कि कम उम्र के लड़कों को जिनके पास बड़े वाहन चलाने का लाईसेंस भी नहीं है उनके हाथ में स्कूली वाहन की स्टेयरिंग थमा कर सैंकड़ो बच्चों की जान को जोखिम में डाला जा रहा था, इसके अलावा विद्यालय संचालक के द्वारा एक सरकारी इमारत पर कब्जा करने की बात भी उजागर थी, कवरेज करने गए पत्रकार ने इन्ही सब घटनाओं का वीडियो व फोटो निकाल लिए थे जो कि दबंग को रास नहीं आया। इस दबंग ने ना सिर्फ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किया बल्कि अब प्रशासन को भी ख्ुली चुनौती दी है। फिलहाल अब बारी पुलिस और प्रशासन की है जो जानकर भी रसूख दारों पर कार्यवाही से हिचकिचाता है। क्योंकि इनके सहयोग में सत्ताधारी बाहें खोलकर साथ देने को तत्पर रहते है यही कारण है कि इनके हौंसले बुलंद हैं।
Report – Arpit Sharma

LEAVE A REPLY