टोड़ीफतेहपुर : शॉट सर्किट से दुकान में लगी आग लाखो का सामान जलकर हुआ खाक।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
314

दुकान में रखा कीमती इलेक्ट्रॉनिक सहित आदि समान भी जल गया।

झांसी के थाना टोड़ीफतेहपुर में नगर के मोहल्ला फतेहपुर में एक इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में आग लग जाने से सारा कीमती सामान जलकर खाक हो गया पीड़ित दुकानदार द्वारा शासन से मदद की गुहार लगाई है।

घनाराम आर्य निवासी टोड़ीफतेहपुर कस्वा के मुहल्ला फतेहपुर में एक किराये की दुकान में काजल फोटो स्टूडियो के नाम से दुकान चलाता था जिसमे नये मोबाइलो को बेचना एवं पुराने मोबाइलो को सुधारे जाने और फोटो स्टैट का काम करता था।

रात 8 बजे के लगभग जब दुकान बन्द करके घर जा रहा था। दुकान के अंदर से धुआं निकलता हुआ देख भागकर दुकान को खोल कर देखा तो अन्दर आग लगी हुई थी। आग देख लोग एकत्रित हो गये लोगो की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक दुकान में रखे दो फोटो स्टेट पेंटर मशीन, कंप्यूटर, लैपटॉप, दो वीडियो कैमरा एवं फोटो कैमरा, मोबाइल रिपेयरिंग का सामान कुछ नये एवं पुराने मोबाइल जो ठीक होने के लिए ग्राहकों के आये थे,लकड़ी का काउंटर सहित लाखो रुपये का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

पुलिस को सूचना दी गई जबतक पुलिस पहुँची आग पर काबू पा लिया गया था। लेखपाल अमित पटेल द्वारा मौके पर जाकर जाँच कर शासन से आर्थिक मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया गया।

दुकानदार घनाराम आर्य ने बताया कि परिवार चलाने का दुकान ही एक मात्र जरिया था जो काल के गाल में समा गई अब परिवार का भरण पोषण कैसे होगा।

LEAVE A REPLY