झांसी के टोडीफतेहपुर थाना परिसर में आगामी गणेश उत्सव और ईद मीलादुन्नबी त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
पीस समिति की बैठक में शांतिपूर्ण भाईचारे एवं शांति समिति के साथ मनाये जाने की अपील की गई। किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न करें और वारहबफात के जुलूस को किसी भी नए रास्ते से न जाएं। जुलूस को किसी नये रूट से न निकाले जाने के बावत कहा गया ।
पीस कमेटी बैठक में थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा, उपनिरीक्षक मुकेश गौतम,गुलाम फरीद,विशेषपाल सिंह,सुधीर सिंह,अश्वनी कुमार,गोपाल कृष्ण एवं हिन्दू मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु और गणमान्यजन मौजूद रहे।