नेशनल हाईवे की बड़ी दुर्घटना भीषण एक्सीडेंट में 2 महिलाओं की मौके पर मृत्यु

0
313

झांसी: नेशनल हाईवे 26 पर झांसी से बबीना की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति दो महिलाएं झांसी से बबीना की ओर आ रहे थे तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी और महिला के चिथड़े उड़ गए जिसमें मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया जैसे ही घटना की सूचना संबंधित चकरपुर चौकी इंचार्ज को लगी वैसे ही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे किसी ने बबीना थाना पुलिस को भी इस दुर्घटना की सूचना देदी जिस पर तत्काल प्रभाव से बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए आनन-फानन में एमपी यूपी की पुलिस ने घायल व्यक्ति जुझार सिंह को उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज झांसी भिजवाया. मृतक महिलाओं का पंचनामा भरकर मोर्चरी हाउस थाना ओरछा के लिए रवाना कर दिया. बताया जाता है कि यह दुर्घटना मध्यप्रदेश की सीमा में वनगाय के पास हुई है जिसको देखते हुए चकरपुर चौकी प्रभारी द्वारा कानूनी प्रक्रिया कर दोनों ही मृतक महिलाओं के शरीर को सुरक्षित तरीके से ओरछा मर्चरी हाउस भेजा गया तीनों मोटरसाइकिल सवार झांसी अम्वावाय निवासी बताए जा रहे है जो किसी रिश्तेदारी मैं सादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
रिपोर्ट – प्रदीप यादव, विजय वर्मा

LEAVE A REPLY