झांसी
पब्लिक ने अवेध असलहे के साथ पकड़ा बाइक चोर
किया पुलिस के सुपुर्द
झांसी में अवैध असलहे की दम पर बदमाश बड़ी से बड़ी घटनाओं को बड़ी आसानी से अंजाम दे रहे है। और पुलिस हाथ पर हाथ रख कर मूक दर्शक बना रहती है। कुछ ऐसा ही फिर देखने को मिला झांसी के मऊरानीपुर में। जहां पर एक बाइक चोर द्वारा खड़ी बाइक को चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन अचानक मौके पर बाईक मालिक आ धमका। और जब उसने चोरी करते हुए बदमाश को देखा तो उक्त बदमाश को पकड़कर शोर मचाने लगा। जिससे गुजरने वाले राहगीरों ने भी बदमाश को घेर लिया। और घटना की सूचना पुलिस को दी। पकड़े गए बदमाश के पास से अवेध तमंचा भी बरामद हुआ। जिसे लोगो द्वारा पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।।
मामला मऊरानीपुर के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दमेले फील्ड के पास का है। जहां पर हमीरपुर निवासी आदित्य कुमार सिंह ने अपनी बाइक लॉक करके खड़ी की थी ।और वह किसी काम से चला गया। इसी का फायदा उठाते हुए उक्त बदमाश द्वारा बाइक का लॉक खोलकर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन पीछे से आदित्य आ गया और उसने बाइक चोर को पकड़ लिया। जिसके बाद बदमाश ने आदित्य के ऊपर तमंचा लगाने का प्रयास किया । लेकिन शोर मचाने के बाद एकत्र हुई भीड़ ने बदमाश को चारों तरफ से घेर लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध असलहे के साथ बदमाश को हिरासत में लेकर कोतवाली लाए जहां उसके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि अगर आदित्य समय पर नहीं आता तो बदमाश बाइक लेकर रफू चक्कर हो जाता। और पुलिस फिर हाथ पर हाथ रखकर मूकदर्शक बनी रहती । और फिर एक चोरी का मामला कागजों में दर्ज होकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता। क्योंकि इस समय मऊरानीपुर पुलिस नए-नए कारनामे करने में अधिक व्यस्त है।