मऊरानीपुर पुलिस को मिली सफलता, शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद*

झांसी खुलासा

0
1027

*झांसी*

झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विजरवारा में विगत दिनों हुई चोरी की घटना में आज मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जहां पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफतार किया है। वही चोर के पास से चोरी किया सामान वा नगदी भी बरामद की है।

झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में लगातार चलाए जा रहे अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी के निर्देशन में मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे द्वारा पुलिस बल के साथ विजरवारा में हुई चोरी की घटना को लेकर लगातार चेकिंग और अपराधियो के विरुद्ध धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा था। तभी मुखविर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी , उपनिरीक्षक अंकित पवार ने पुलिस बल के साथ ग्राम रोनी के पास से राजू खंगार उर्फ अखिलेश पुत्र लक्षण खंगार निवासी विजरवारा को गिरफ्तार किया। जहां उससे पूछताछ के दौरान उसने ग्राम विजरवारा में हुई चोरी की घटना को कबूला। वहीं पुलिस ने पकड़े गए युवक की निशानदेही पर चोरी किए गए सामान को भी बरामद किया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए राजू खंगार के साथ उसके 2 साथी और भी हैं। पकड़े गए शातिर चोर के पास से 4 पीतल की कसेडिया,, दो जोड़ी बिछिया,एक अंगूठी, ब 7570 रुपए भी बामारद कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।

LEAVE A REPLY