जिलाधिकारी ने सुखनई नदी का निरीक्षण कर , साफ सफाई का बीड़ा उठाते हुए दिए दिशा निर्देश।

Jhansi

0
266

झांसी

झांसी जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा ग्राम खरका सानी विकास खण्ड मऊरानीपुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना अन्तर्गत सुखनई नदी में किये जा रहे पुनरूद्धार संबंधी कार्य का निरीक्षण किया गया एवं कार्य की प्रगति को देखा गया। नदी को पुनर्जीवित किए जाने के लिए नदी की मुख्य धारा की भूमि में 10 से 20 मीटर चौड़ाई तक साफ-सफाई, खुदाई आदि कार्य कराने एवं नदी की शेष खाली भूमि में फलदार वृक्ष लगाने आदि अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही डीएम रविन्द्र कुमार द्वारा ग्राम भिटौरा, विकास खण्ड बंगरा स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया गया, पंजिका, चारा, पानी आदि समस्त व्यवस्थाओं को देखा गया।

गौशाला में भूसाघर बनाये जाने, विद्युत व्यवस्था एवं गोवंश के गोबर से वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किये जाने आदि अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के समय उपायुक्त मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसीलदार मऊरानीपुर आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY