टोड़ीफतेहपुर : नगर पंचायत में वर्षो से वर्ककॉन्टेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को निकाले जाने का दौर बदस्तूर जारी।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
411

झांसी के टोड़ीफतेहपुर नगर पंचायत में वर्ककॉन्टेक्ट पर बिजली मिस्त्री के पद पर कार्यरत उदयराम कुशवाहा निवासी टोड़ीफतेहपुर द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुये बताया कि 19 अप्रेल 2013 में नगर पंचायत में बिजली मिस्त्री के पद पर कार्यरत हुआ था। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बिना किसी कारण बताये अकारण ही मेरी सेवा नगर पंचायत से समाप्त करदी है जबकि नगर पंचायत का कार्य करते समय बिजली पोल टूट जाने से मेरा एक पैर टूट गया था जिसमे छड़ पड़ी हुई है।

नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा मेरी वेतन से कटने बाला ईपीएफ एवं ईएसआई दिए बगैर ही नगर पंचायत से मेरी सेवाए समाप्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री से पीड़ित ने वेतन से कटने बाला ईपीएफ एवं ईएसआई दिलवाये जाने की गुहार लगाई है।

नगर पंचायत के सभासदों द्वारा अधिशाषी अधिकारी से अध्यक्ष द्वारा बगैर किसी कारण के उदयराम कुशवाहा को निकाले जाने का विरोध जताया गया था पर अधिशाषी अधिकारी द्वारा सभासदों की बात पर कोई ध्यान नही दिया गया।

अध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत टोड़ीफतेहपुर में वर्षो से वर्ककॉन्टेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को निकाले जाने का दौर बदस्तूर जारी है। हटाये गये कर्मचारियों की जगह पर अध्यक्ष अपने चहेतों को वर्ककॉन्टेक्ट पर लगा रहे है। अधिशाषी अधिकारी सब कुछ जानकर भी अंजान बने हुये है। पीडि़त न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है।

अध्यक्ष की मनमानी के चलते नगर पंचायत से निकाले गये कर्मचारियों का रक्षाबंधन का त्यौहार रहा फीका एवं रोजगार छिन जाने से दाने दाने के लिए मोहताज है समूचा परिवार भुखमरी की कगार पर है।

LEAVE A REPLY