आग से बचने के लोगो को सिखाए गुर,

झांसी

0
213

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन व मुख्य अग्निशमन अधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं निगरानी समिति की सदस्य व ट्रैफिक वार्डन(यातायात पुलिस) प्रगति शर्मा के संयोजन में आज शिवपुरी रोड स्थित मां पीतांबरा आईटीआई संस्थान के प्रांगण में पुलिस विभाग की इकाई अग्निशमन सेवा के LFM विनोद कुमार मिश्र ,फायरमैन प्रदीप कुमार एवं चालक जितेंद्र नायक के द्वारा संस्थान के लगभग 50 छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को आग के प्रकार ,आग बुझाने की विभिन्न विधियां प्रयोगात्मक तरीके से बताई गई ,। साथ ही सिलेंडर में आग लगने पर किस तरह आग का दम घोंट कर आग को बुझाया जाता है । को विस्तारपूर्वक समझाया एवं LFM विनोद मिश्र ने बताया कि किसी बिल्डिंग में अगर आग लग जाती है तो लिफ्ट का प्रयोग ना करके सीढ़ियों से ही उतर कर जान बचाने का प्रयास करें ,आग लगने के बाद किसी धुएं वाले कमरे में फंसे हुए व्यक्ति को crawling विधि द्वारा बाहर निकालने का उपाय बताया गया , प्रशिक्षण में विद्यार्थियों द्वारा आग बुझाने से संबंधित कई प्रश्न भी पूछे गए जिसका जवाब प्रयोगात्मक तरीके से विनोद मिश्र द्वारा दिया गया ,प्रशिक्षण के अंत में संस्थान के प्राचार्य परमानंद वर्मा व कार्यक्रम संयोजिका सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा LFM विनोद कुमार मिश्र ,फायरमेन प्रदीप कुमार व चालक जितेंद्र नायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया I उक्त अवसर पर ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा, संस्थान से प्रवक्ता योगेश पटेल, वीरेंद्र कुमार, जी एस चौहान ,अंकिता चौहान ,मनमति साहू एवं शशि तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ,प्रशिक्षण का संचालन सुश्री प्रगति शर्मा एवं आये हुए अतिथियों का आभार नीतू सुद्दा ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY