टहरौली: ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

0
277

एडिट By- अर्पित शर्मा 9453111997

रिपोर्ट- BK तिवारी

सस्ती लोकप्रियता को हासिल करने के चक्कर में कुछ छुट पुट नेता भैया राष्ट्रीय अखण्डता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली पोस्टों एवं किसी जाति धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने में तनिक भी गुरेज नहीं करते हैं।

सपा नेता धनसिंह यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी टहरौली द्वारा पिछले कई दिनों से ब्राह्मण जाति के खिलाफ कई प्रकार की आपत्तिजनक पोस्टे डालने को लेकर विप्र समुदाय में बड़ा आक्रोश व्याप्त था। सेकड़ो की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगो ने एकत्रित होकर ब्राह्मणो के प्रति आपत्तिजनक पोस्टों को डालने का विरोध करते हुए थाना टहरौली पहुँचे और प्रशुक्षु पीपीएस थाना प्रभारी टहरौली स्वेता कुमारी को शिकायती प्रार्थनापत्र सौंपते हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ कारवाई किये जाने की मांग की गई।

राजकुमार दीक्षित उर्फ रिंकू द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि धनसिंह यादव पुत्र रामदयाल यादव पिछले कई दिनों से ब्राह्मण जाति को टारगेट करके फेसबुक पर घोर आपत्तिजनक पोस्टें डाल रहा था जिससे राष्ट्रीय अखण्डता  एवं ब्राह्मणों की धार्मिक भावनाओ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था जिसके चलते क्षेत्र के ब्राह्मणों में असंतोष व्याप्त था। 

ब्राह्मणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने राजकुमार दीक्षित उर्फ रिंकू दीक्षित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी धनसिंह यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी ग्राम टहरौली किला,थाना टहरौली के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 बी, 298 एवं आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

शिकायती पत्र देने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार दीक्षित उर्फ रिंकू, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय प्रवक्ता इंजी. रीतेश मिश्रा “राघवेन्द्र”, योगेश त्रिपाठी अजनेरी, आशीष उपाध्याय, संजू बिरथरे, राहुल पस्तोर, आशीष पाण्डेय, सोनू पटसारिया, राजू शुक्ला, विष्णुकांत तिवारी, शुभम समाधिया खिल्लावारी, मनोज तिवारी, आशीष समेले एवं ब्रजकिशोर तिवारी सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY