झांसी में अलग अलग जगह पर मिले दो शव, मचा हड़कंप।

Jhansi crime

0
858

झांसी के बबीना थाना कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब दो अलग-अलग स्थानों पर दो शव पाए गए। बताया जाता है कि सुक्की सेन उर्म 60वर्ष लगभग जो कि बुध बाजार के पास ही शीशम के पेड़ पर फंसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली । वहीं तिराहे पर अपनी साईकल पंच्चर की दुकान खोले हुए था जिसे अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

यूपी

सूत्रों की माने तो उसने फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका सूत्र के अनुसार जानकारी लगी हुई है । की मृत्यु घर कलह बताया जाता है दुसरा सव कपिल उम्र 30 वर्ष पिता बालकिशन जोकि छावनी परिषद में कार्यरत था बताया जाता है कि कल किसी गाड़ी से गिर जाने से चोटिल हो गया था जो कि कल किसी ने समुदाक स्वस्थ केन्द्र बबीना में इलाज भी कराया गया था जिस पर वह खुद चलकर कल रात में स्टेशन रोड पर देसी दारू की कलारी के बगल में सुबह सुबह पढ़ा हुआ मिला ।

आसपास लोगों ने जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर बबीना थाना पुलिस व फॉरेंस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची जुटी जांच में सूत्रों की माने तो वालकिशन के माता पिता नही है निवासी गढ़िया पुरा झांसी बताया जाता है दोनों ही की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई यह तो जांच के बाद ही पता चलेगाफिलहाल दोनों सवो को पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए भेज दिया गया है

LEAVE A REPLY