लाखो रुपये की लागत से बनी कान्हा गोशाला होने के बाद भी अन्ना जानवर कर रहे विचरण नगर पंचायत वे खबर
खरीब की फसलो को अन्ना जानवर क्षति पहुँचा रहे है जबकि लाखो रुपये की लागत से अन्ना जानवरो के लिए नगर में कान्हा गोशाला स्थित है इसके बाबजूद भी अन्ना जनावर विचरण करते हुये नजर आ रहे है।जानवरो के झुण्ड के झुण्ड सड़कों से लेकर किसानों के खेतों तक अपनी चहलकदमी करते हुये नजर आ रहे है जो फसलों को भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं।
किसान पूरी रात जागकर अपने खेतों की रखवाली कर रहा है पलक झपकते ही जानवरो के झुण्ड फसलो को तहस नहस कर देते है।अन्नदाताओं की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जो नगर पंचायत की उदासीनता के चलते क्षणिक मात्र में ही अपनी फसल को तबाह होते हुए निहारता रहता है।
नगर पंचायत द्वारा कान्हा गौशाला में बन्द पशुओं को जानबूझकर टैग नही लगवाये गये ताकि गौशाला में बंद पशुओं की सही संख्या का पता तक न चल सके। सड़को पर विचरण कर रहे जानवर वाहन चालको के लिए दुर्घटनाओं का शबब बने हुये है जिस ओर नगर पंचायत द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
थाना टोड़ी फतेहपुर में आयेदिन पुलिसकर्मी जानवरो के झुंडों को थाने से बाहर निकालते हुए नजर आते है जबकि नगर पंचायत और थाने की दूरी महज चंद कदमो की है।
नगर पंचायत सबकुछ जानकर भी अंजान बनी हुई है। किसानों ने शासन एवं जिला प्रशासन से लाखो रुपये की लागत से बनी नगर पंचायत टोड़ी फतेहपुर में कान्हा गोशाला की जांच कराये जाने एवं बिचरण कर रहे अन्ना जानवरो को गोशाला में बन्द कराये जाने की मांग की है।
👉 समाजसेवी पुष्पेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि किसान अन्ना जानवरो को कान्हा गोशाला में बन्द करने के लिए ले जाते है तो उन्हें बन्द नही किया जाता है अगर बन्द कर भी लिया तो उन्हें रात के समय गौशाला से निकाल दिया जाता है जो जाकर फसलों को नष्ट करते है। किसानों के लिए अन्ना जानवर बड़ी चिंता का विषय बने हुये है।
👉 राजू विश्वकर्मा ने बताया कि अन्ना जानवरों से रखवाली के लिए किसानों को पूरी रात जागना पड़ रहा है जरा सी चूक होने पर जानवरो के झुन्ड फसलो को तबाह कर देते है।
👉 द्वारका प्रसाद ने बताया कि लाखो रुपये की लागत से बनी कान्हा गोशाला में अन्ना जानवरो को बन्द किये जाने पर ही किसानों की फसल सुरक्षित रह सकती है।
👉 प्रमोद कुमार ने बताया कि समय रहते अगर अन्ना जानवरो का पुख़्ता कोई बंदोवस्त नही किया गया तो खरीब की फसल घर पहुँचने से पहले ही खेतो में नष्ट हो जायेगी।