झांसी
महिला का पर्स सोने चांदी के आभूषण और नगदी छीनकर भागे बाईक सवार बदमाश
महिला हुई घायल
झांसी में बाईक सवार दंपत्ति के साथ दो अज्ञात बदमाशो द्वारा मोटर साइकिल में टक्कर मारकर सोने चांदी के आभूषण वा नगदी छीनकर भाग गए। वही पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घायल महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी खजुराहो का है। जहां छतरपुर से अपने पति कृष्ण पाल और दो बच्चो के साथ बाईक पर आ रही संगीता निवासी लुहरगांव भट्ट थाना सकरार को अज्ञात दो बाईक सवार बदमाशो द्वारा सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दंपत्ति ओर बच्चे गिरकर घायल हो गए।इसी दौरान बदमाशो द्वारा महिला के बैग में रखे सोने चांदी के आभूषण और जरूरी दस्तावेज छीनकर उसे धमकी देते हुए भाग गए। वही पीड़िता अपने पति के साथ मऊरानीपुर कोतवाली पहुंची। और घटना से अवगत कराया। और प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की। वही पुलिस द्वारा घायल महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। जहां उसका उपचार किया गया। आपको बता दे की घटना रविवार की शाम झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बसरिया के पास की बताई गई है।
वही जब इस संबंध में मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे से जानकारी चाही तो उन्होंने अपने क्षेत्र में इस प्रकार की घटना होने से साफ इंकार कर दिया।
वही पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने मामले की जानकारी करने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।
अब सवाल यह होता है कि झांसी जिले के ईमानदार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अधीनस्थ आखिर क्षेत्र में हुई घटना को क्यों छुपाने का प्रयास कर रहे है। क्या घटना करने वाला कोई पुलिस का मुखबिर या रिश्तेदार, । अपराधी कोई भी उसकी जगह सलाखों के पीछे है। फिलहाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करनी चाहिए।