झाँसी :उत्तर मध्य रेलवे मंडल द्वारा वर्कशाप ऑडिटोरियम में रेल प्रबंधक सेफ्टी सेमिनार का किया गया आयोजन।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
108

उत्तर मध्य रेलवे मंडल द्वारा दिनाँक 29.01.24 को वर्कशाप ऑडिटोरियम झाँसी में मंडल रेल प्रबंधक डी के सिन्हा जी की अध्यक्षता में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत रेल कर्मचारियों एवं कन्ट्रेक्टर के कर्मचारियों को सेमिनार के माध्यम से कार्य स्थल पर कार्य के दौरान बरती जानी वाली सावधानियों के सम्बंध में कॉउसिल किया गया एवं कार्य के दौरान आने वाली कठिनाईयों पर, उपस्थित मंडल के विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने सम्बन्धित विभागों से जुडे कार्य और उसे करते समय क्या – क्या सुरक्षा सावधानियों बरती जानी चाहिये, इस पर विस्तार पूर्वक महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर चर्चा की गयी ।

इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक आरडी मौर्या, सीनियर डी ई.एन / कोऑर्डिनेशन आशुतोष चौरसिया, सीनियर डी एस.टी.ई/ कोडिनेशन अमित गोयल, सीनियर डी.एस.ओ. अतुल यादव, सीनियर डी.ओ.एम / समन्वय अखिल शुक्ला, सीनियर डी.ई.ई/टी डी मंयक शंडिल्य सेमिनार में उपस्थित रहें। विजय कुमार बांदिल/ एस एस ई/टी डी एवं जे एम त्रिपाठी एसएसई / पीवे ने भी विचार व्यक्त किये।

सेमिनार में अधिकारी एवं पर्यवेक्षको सहित लगभग 96 कर्मचारी उपस्थित रहे। अन्त में संरक्षा अधिकारी सीनियर डी. एसओ अतुल यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुये सभा का समापन किया ।

LEAVE A REPLY